एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड इंजीनियरिंग, मेडिकल, कॉमर्स, प्रशासनिक व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए देश के बड़े संस्थानों में से एक है। एलन ने एक साथ सभी विषयों का अध्ययन एक ही छत के नीचे शुरू करवाकर कोटा कोचिंग युग का सूत्रपात किया। यहां विद्यार्थियों को भारतीय मूल्य और सफलता के गुर सिखाने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। भारतीय संस्कार, अध्यात्म व कठिन परिश्रम के साथ जगद्गुरू रामानुजाचार्य श्री झालरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री घनश्यामाचार्य जी महाराज तथा मातृश्री कृष्णा देवी माहेश्वरी के आशीर्वाद से संस्थान निरन्तर प्रगति कर रहा है।
इसका संचालन निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ.नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी, चारों भाई मिलकर कर रहे हैं। नेक्स्ट जनरेशन अविरल माहेश्वरी, अमन माहेश्वरी, आनन्द माहेश्वरी, केशव माहेश्वरी व आराध्य माहेश्वरी भी साथ मिलकर कई दायित्व निभा रही है। एलन के नाम में कॅरियर शब्द जुड़ा है। ऐसे में हर क्षेत्र में कॅरियर बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं। इंजीनियरिंग व मेडिकल के साथ अब कॉमर्स और प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा के लिए भी तैयारियां करवाना शुरू कर दिया है। वर्तमान में जेईई एडवांस्ड, जेईई-मेन, प्री-मेडिकल नीट-यूजी, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस), राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस), कॉमर्स, क्लेट, केट, आईपीमेट, सेट, आइलेट्स, प्री-नर्चर एंड कॅरियर फाउंडेशन (कक्षा 6 से 10) एनटीएसई और ओलंपियाड इत्यादि की तैयारी करवाई जा रही है।
एलन का विश्वास है कि हर विद्यार्थी में जीतने की काबिलियत होती है, बस उसे पहचानकर तराशने की आवश्यकता है। एलन विद्यार्थियों की इसी छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने की कोशिश करता है। यहां विद्यार्थियों के लिए हरसंभव प्रयास किए जाते हैं ताकि वो अपना लक्ष्य हासिल कर सके। विद्यार्थियों से इसी जुड़ाव के साथ एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सफलता के पथ के रूप में पहचाना जाने लगा है। इतना ही नहीं, साल-दर-साल अद्वितीय उपलब्धियां भी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने अपने नाम की है। 18 अप्रैल 1988 को किराये के कमरे से 8 विद्यार्थियों के साथ शुरू हुए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में सत्र 2022-23 में एलन में 3 लाख 1448 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। एलन परिवार से वर्तमान में 16 हजार से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। स्थापना से अब तक 30 लाख से अधिक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एलन द्वारा दिया जा चुका है। एलन 7 देशों के साथ भारत के 22 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों के 64 शहरों में स्टडी सेंटर्स के माध्यम से शिक्षा मुहैया करवा रहा है। यहां 200 से अधिक क्लासरूम कैम्पस हैं तथा 350 से अधिक शहरों में टेस्ट सेंटर्स हैं।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के नाम कई रिकॉर्ड्स भी हैं। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सत्र 2022-23 में एक शहर एक संस्थान में 1 लाख 27 हजार 764 क्लासरूम स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन को वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। इससे पूर्व 2014 में लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड ने एलन के ही कोटा में 66504 स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड को नेशनल कीर्तिमान में दर्ज किया था। इसके साथ ही गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक और गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में करीब एक दर्जन रिकॉर्ड एलन के नाम हैं।