एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के पितृ पुरूष श्री लक्ष्मी नारायण माहेश्वरी की स्मृति में एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास का गठन किया गया। यह न्यास शिक्षा के क्षेत्र में सेवा के संकल्प के साथ कार्यरत है। इस संकल्प को सार्थक करने तथा विद्यार्थियों की मदद के लिए शिक्षा संबल कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत विशेष प्रक्रिया के तहत हर वर्ष निर्धारित संख्या में चयनित विद्यार्थियों को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा के क्लासरूम सेंटर पर निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके साथ ही इन विद्यार्थियों के लिए निशुल्क आवास व भोजन की व्यवस्था भी न्यास द्वारा की जाएगी।
न्यास के बोर्ड से अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ और जिम्मेदार लोग जुड़े हैं। मुख्य उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से ऐसे विद्यार्थियों के सपने पूरे करने का है जिनकी प्रतिभा अभावों के कारण आगे नहीं बढ़ पा रही है। दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में देखा गया है कि प्रतिभावान विद्यार्थी साधन-संसाधन और धन के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाते और भविष्य नहीं बना पाते। ऐसे में प्रतिभा होने के बावजूद पीछे रह जाते हैं। न्यास ऐसे विद्यार्थियों के लिए कार्य करने का लक्ष्य रखता है। न्यास का मानना है कि प्रतिभा को आगे लाने में कोई अड़चन नहीं आनी चाहिए। न्यास द्वारा ऐसे विद्यार्थियों का विभिन्न माध्यमों से चयन किया जाता है और उन्हें पढ़ने में हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। न्यास वर्तमान में उत्तर भारत के हिन्दी भाषी राज्यों में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की मदद के लिए प्रयासरत है। राज्यों के सरकारी स्कूलों तक विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुंचने का प्रयास किया जाता है और फिर परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। बोर्ड परीक्षाओं में न्यूनतम प्राप्तांकों के आधार पर आयोजित जाने वाली इस परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को शामिल करने का प्रयास किया जाता है।
परीक्षा के प्राप्तांकों की वरीयता के आधार पर निर्धारित संख्या में श्रेष्ठ विद्यार्थियों को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जाती है। कोचिंग के साथ इन विद्यार्थियों के लिए निशुल्क आवास व भोजन की व्यवस्था भी करवाई जाती है। चयन प्रक्रिया के लिए नियम व शर्तें भी तय हैं, जिस परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए या इससे कम है। उन परिवारों के विद्यार्थी ही इस योजना के पात्र हो सकते हैं। इस योजना के तहत एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कोटा सेंटर पर निशुल्क कोचिंग दी जाती है। योजना में कोचिंग का लाभ एक वर्ष के लिए ही होता है।
एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास शिक्षा के उजियारे को घर-घर, गांव-ढाणी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखता है।